• Helpline No :
  • |
  • Email: admissions@igu.ac.in
  • A+
  • A
  • A-
IGU

17 और 18 नवंबर को होगा आईजीयू का इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल।

Published on: 13 Nov 2025

17 और 18 नवंबर को होगा आईजीयू का इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल।


इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी में आगामी 17 और 18 नवंबर 2025 को आईजीयू इंटर जोनल युवा महोत्सव-2025 आयोजित किया जा रहा है। इस युवा महोत्सव में रेवाड़ी जोन युवा महोत्सव एवं महेंद्रगढ़ जोन युवा महोत्सव में विजेता प्रथम चार टीमें अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करेगी। अधिष्ठाता छात्र कल्याण विभाग प्रोफेसर करण सिंह ने बताया कि आईजीयू युवा महोत्सव के डे-टु-डे कार्यक्रम का शेड्यूल कल महाविद्यालयों में भेज दिया जाएगा।

निदेशक युवा कल्याण प्रोफेसर अदिति शर्मा ने बताया कि युवा महोत्सव में होने वाली विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं कव्वाली, क्लासिकल सोलो, गजल, हरियाणवी ग्रुप सॉन्ग, हरियाणवी आर्केस्ट्रा, इंडियन ग्रुप सॉन्ग, वेस्टर्न ग्रुप सॉन्ग, वेस्टर्न सोलो, वन एक्ट प्ले, स्ट्रीट प्ले, स्किट, रिचुअल्स, माइम, मिमिक्री, शॉर्ट फिल्म वर्कशॉप, संगीत की तैयारियों में कड़ी मेहनत के साथ जुटे हुए हैं। विद्यार्थियों की आगामी परीक्षाओं को देखते हुए आईजीयू युवा महोत्सव दो दिन का रखा गया है।